आईसीसी यानी की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट बिक्री का ऐलान कर दिया है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा. ऐसे में सभी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है जो 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं और सभी को स्टेडियम में जाकर मैच लाइव देखना है. इस बीच टिकट की डिमांड काफी ज्यादा है और ये जल्दी सोल्ड आउट भी हो सकता है.
भारत के सभी मैच और पहले सेमीफाइनल कि टिकटें 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे लाइव हो जाएंगी. ऐसे में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जनरल स्टैंड की कीमत 2965 रुपए है. हालांकि अब तक आईसीसी ने दूसरे स्टैंड्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश- दोपहर 2:30 बजे
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान- दोपहर 2:30 बजे
2 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड- दोपहर 2:30 बजे
ऐसे बुक कर सकते हैं भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें
- इसके लिए आपको सबसे पहले आईसीसी की इस वेबसाइट पर जाना होगा https://www.iccchampionstrophy.com/tickets
- इसके बाद आपको दुबई होस्टेड मैच सेक्शन को चुनना होगा
- इसके बाद आप जो भी मैच देखना चाहते हैं उसे चुनना होगा और फिर अपना पासपोर्ट नंबर डालना होगा. अगर आप विदेशी हैं तो एक आदमी एक मैच के लिए सिर्फ 4 टिकटें ही खरीद सकता है.
- इसके बाद आपको अपनी फेवरेट सीट चुननी होगी और फिर अपना कॉन्टैक्ट डिटेल भरना होगा.
- अंत में आपको अपनी ईमेल आईडी डालकर पेमेंट करनी होगी.
आईसीसी ने यहां फाइनल के लिए भी टिकट का ऐलान कर दिया है. ये मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. जबकि पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा. इससे पहले आईसीसी 10 मैचों के लिए टिकटें रिलीज कर चुका है जो कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. फैंस इन टिकटों को फिजिकल तौर पर खरीद सकते हैं और इसकी भी बिक्री 3 फरवरी से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें
- Sanju Samson Injury Update: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन क्या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?
- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में फूट पर उगल दी सारी सच्चाई, इंग्लैंड को हराकर कहा- इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ...
- अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में जगह पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से कंपीटिशन पर दिया जवाब, बोले- हम तीनों लोग...
- रात में दुबई, सुबह में बांग्लादेश! ILT20 में नाइटराइडर्स हारे तो आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर BPL में हुए शामिल, 12 घंटे में खेलने लगे दूसरा मैच