ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आज यानि पाच नवंबर के दिन अंतिम फैसला सुनाया जा सकता है. इसको लेकर बीते कई दिनों से चर्चाओं का दौर जारी है. लेकिन बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने जबसे आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाला है. उसके बाद सबसे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अंतिम फैसला किया जा सकता है. इसके लिए पाकिस्तान के पास इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
क्या है हाइब्रिड मॉडल ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल पर होने से साफ़ है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. जबकि बाकी सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे.इस लिहाज से टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलती हुई नजर आ सकती है. जबकि एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी अगर टीम इंडिया पहुंचती है तो बाहर खेला जा सकता है.
कबसे हो सकता है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तो सामने नहीं आया है. लेकिन अगले साल 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो सकता है. जबकि इसका फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला ज सकता है.
ये भी पढ़ें