Champions Trophy चुराने की कोशिश में लगे हार्दिक पंड्या और शाहीन अफरीदी, ICC ने जारी किया प्रोमो वीडियो

Champions Trophy चुराने की कोशिश में लगे हार्दिक पंड्या और शाहीन अफरीदी, ICC ने जारी किया प्रोमो वीडियो
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी प्रोमो जारी किया.

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एसी वेंट के रास्ते से चोरी-छुपे चैंपियंस ट्रॉफी को चुराने के लिए जा रहे हैं. शादाब खान इस काम में उनके मददगार बने हैं. इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लेजर लाइट्स को छकाते हुए ट्रॉफी के कमरे की तरफ बढ़ते हैं. इस बीच अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी सुरंग के रास्ते दाखिल होते हैं तो इंग्लैंड को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी चोरी के लिए आ जाते हैं. यह सब हो रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रोमो में. टूर्नामेंट शुरू होने के 28 दिन पहले आईसीसी ने प्रोमो जारी किया है और ट्रॉफी कब्जाने की जद्दोजहद को दिखाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी प्रोमो में क्या दिखा

 

1.09 मिनट के प्रोमो में सबसे पहले शाहीन अफरीदी दिखते हैं. फिर शादाब खान आते हैं और कहते हैं, 'लाला, संभलकर. हर तरफ खतरा है.' शाहीन बोलते हैं, 'देखकर भाई. एक गलती और गेम ओवर.' यहां पर हार्दिक की एंट्री होती है और वे कहते हैं, 'यह चैंपियंस का गेम है. सब कुछ दांव पर है.' इसके बाद शाहीन और हार्दिक दोनों चैंपियंस ट्रॉफी की तरफ बढ़ते हैं. फिर नबी और सॉल्ट की एंट्री होती है. आखिर में हार्दिक कहते हैं, 'कंपीटिशन. मजा आएगा.'

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से

 

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और मुकाबले उसकी धरती के साथ ही यूएई में खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते वह पाकिस्तान नहीं जा रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश. वर्ल्ड कप 2023 में टॉप आठ में रहने वाली टीमों को इस टूर्नामेंट में जगह मिली है. 19 फरवरी से इवेंट शुरू होगा और 9 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें