Champions Trophy Tickets बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए कितनी होगी कीमत और कैसे खरीद सकेंगे

Champions Trophy Tickets बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए कितनी होगी कीमत और कैसे खरीद सकेंगे

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए टिकट बिक्री शुरू करने की घोषणा की. 19 फरवरी से शुरू हो रहे मैचों के लिए 28 जनवरी से टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी तक लाहौर और कराची के स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हैं लेकिन आईसीसी ने इनका इंतजार किए बिना ही टिकट बिक्री कार्यक्रम जारी कर दिया. कराची और लाहौर स्टेडियम के 30 जनवरी तक तैयार होने की खबर है. कहा जा रहा है कि 5 फरवरी तक इन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है लेकिन इसके मुकाबले उसकी धरती के साथ ही दुबई में भी खेले जाएंगे.

फाइनल मैच की टिकटों की कीमत अभी जारी नहीं हुई है. इसकी बिक्री दुबई में पहले सेमीफाइनल के बाद शुरू होगी. आईसीसी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने टिकट बिक्री की जानकारी देते हुए कहा, 'आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकट बिक्री आधिकारिक तौर पर घोषित करते हुए रोमांचित हैं. पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए यह अहम पल है, वहां पर 1996 के बाद पहली बार ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है.'

चैंपियंस ट्रॉफी टिकट की कितनी है कीमत

 

 आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों टिकट की कीमत भी बता दी है. इसके तहत स्टैंडर्ड टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये (310 रुपये) और प्रीमियम की 1500 पाकिस्तानी रुपये (465 रुपये) रखी गई है. पाकिस्तान में होनेवाले मैचों के लिए अधिकतम टिकट प्राइस 25 हजार पाकिस्तानी रुपये है. पाकिस्तान के मैचों के लिए न्यूनतम कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये है. पाकिस्तान में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की टिकटों की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होगी और सबसे महंगी टिकट 25 हजार पाकिस्तानी रुपये रहेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी टिकट कैसे बुक होंगी?

 

फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी टिकट खरीदने के लिए पहले आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. भारतीय समयानुसार 28 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से टिकट खरीदी जा सकेगी. ये टिकटें https://www.icc-cricket.com/tournaments/champions-trophy-2025 से खरीदी जा सकती हैं. हालांकि अभी केवल पाकिस्तान में होने वाले मैचों की टिकटें ही खरीदी जा सकेंगे. भारत के दुबई में होने वाले मुकाबलों की टिकट बिक्री को शुरू नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें