टीम इंडिया के रिटायर्ड क्रिकेटर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि अब वनडे क्रिकेट को रेड बॉल से खिलाना शुरू करना चाहिए. 50 ओवर क्रिकेट टी20 और टेस्ट से पीछे छूट रहा है क्योंकि इसमें अब वो टक्कर नहीं बची जो पहले देखने को मिलती थी.वहीं फैंस भी इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बता दें कि वनडे क्रिकेट का भविष्य इसलिए भी खतरे में है क्योंकि टी20 क्रिकेट ने नए फैंस बना लिए हैं. इसके अलावा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित किया गया जो होस्ट के तौर पर अब तक फेल साबित हुआ है.
वनडे क्रिकेट का भविष्य मुश्किल में है
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, अफगानिस्तान और इंग्लैंड मैच से पहले मैं ये सोच रहा था कि क्या वनडे क्रिकेट का भविष्य है. टी20 में इतने सारे फैंस आते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच सिर्फ 4 घंटे के भीतर खत्म हो जाता है. वहीं टेस्ट क्रिकेट और मजेदार तब बनेगा जब अफगानिस्तान क्रिकेट का फर्स्ट क्लास स्टैंडर्ड सुधरेगा.
अश्विन ने आगे कहा कि, वनडे में अब कोई टक्कर नहीं है. साल 2013-14 तक वनडे क्रिकेट एक गेंद से खेला जाता था. वहीं साल 2015 से पहले नए नियम के अनुसार सर्किल के भीतर सिर्फ 5 फील्डर रहते थे और दो गेंदे होती थी. मुझे लगता है कि नियम के चलते भारत के स्पिन दबदबे को खत्म किया गया है. हालांकि ये सिर्फ मेरी राय है.
अश्विन ने आगे कहा कि, इसके वजह से मैच पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है. क्योंकि रिवर्स स्विंग खत्म हो चुका है. फिंगर स्पिन का भी रोल खत्म कर दिया गया है. ऐसे में आईसीसी के लिए साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप काफी चैलेंजिंग होने वाला है. लेकिन मेरा सवाल यही है कि क्या वर्मतान में 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य है?
अश्विन ने बताया कि, एक समय होता था जब वनडे क्रिकेट रेड बॉल से खेली जाती थी. ऐसे में अब हमें सोचना होगा. बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: