आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. विराट कोहली की शानदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला लिया और उसे घर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सेमीफाइनल में हार से अब ऑस्ट्रेलिया को प्राइजमनी के तौरपर कितने करोड़ मिलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. जिसका सामना टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से किया और मैच अपने नाम कर लिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का सेमीफाइनल में सफर समाप्त हो गया और वह 560,000 डॉलर यानि 4.86 करोड़ की रकम लेकर घर को रवाना होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना धरा का धरा रह गया. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.24 मिलयन यूएस डॉलर यानि करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. जिस पर टीम इंडिया की निगाहें होंगी.
टीम इंडिया नहीं हारी एक भी मैच
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके जीत का क्रम जारी है. भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर जहां सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को ढेर करके फाइनल में जगह बनाई. अब टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. जिसमें उसका सामना पांच मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. भारत का फाइनल मुकाबला अब नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-