भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दुबई के मैदान पर आमने सामने है. इस हाइवोल्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए. मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट कूपर कोनोली को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवरी संघा आए हैं. वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI:- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवरी संघा.
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर
भारत ग्रुप ए के टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही थी. हालांकि दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है. जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ग्रुप लेवल पर अपने तीनों मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में 21 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली को शामिल किया है. उन्होंने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट को रिप्लेस किया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 57 मैच अपने नाम किए तो ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते.10 मैचों का परिणाम नहीं निकला. भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत का प्रतिशत 37.75 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 55.63 जीत का प्रतिशत है. दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते. आईसीसी वनडे इवेंट में अब तक दोनों के बीच कुल सात मैच खेले गए, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने सात में से चार और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीते.
खबर अपडेट हो रही है...