IND vs AUS: टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में वरुण चक्रवर्ती पर मिस्‍ट्री, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

 IND vs AUS: टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में वरुण चक्रवर्ती पर मिस्‍ट्री, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में  इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विकेट का जश्‍न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेला जाएगा.

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया चार मार्च को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इस हाईवोल्‍टेज मैच में टीम इंडिया की  प्‍लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती को लेकर मिस्‍ट्री बनी हुई है, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप में पांच विकेट थे. उन्‍हें उस मुकाबले में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. अब सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा उसी प्‍लेइंग इलेवन को बरकरार रखते हैं या फिर टीम में बदलाव करेंगे, इसे लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है.

वरुण चक्रवर्ती पर दांव

टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती की मिस्‍ट्री गेंदबाजी की चुनौती देने की संभावना से उत्साहित होगी और दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया से टकराने के लिए अपनी मौजूदा गेंदबाजी ताकत स्पिन पर निर्भर कर सकती है. भारत के चार स्पिन अटैक ने रविवार को न्यूजीलैंड के लिए कम स्कोर को पहाड़ जैसा बना दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही अपने पुराने फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी मजबूत स्पिन चौकड़ी को बरकरार रखते हुए अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करेगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग  XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. 

ये भी पढ़ें: 

'क्रिकेट में पतले लोग चाहिए तो मॉडल ले आओ', रोहित शर्मा को 'मोटे' कहे जाने पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर