रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को पकड़ा, नहीं लेने दिया सिंगल तो तमतमा गए स्टीव स्मिथ, Live मैच में ये क्या बवाल हो गया? VIDEO

रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को पकड़ा, नहीं लेने दिया सिंगल तो तमतमा गए स्टीव स्मिथ, Live मैच में ये क्या बवाल हो गया? VIDEO
स्टीव स्मिथ, रवीन्द्र जडेजा और मार्नस लाबुशेन

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सेमीफाइनल

रवीन्द्र जडेजा ने लाबुशेन को पकड़ लिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 54 रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली (0) और ट्रेविस हेड (39) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जब बैटिंग कर रहे थे. तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर जडेजा गेंद को पकड़ने के चक्कर में लाबुशेन से भिड़ गए और ऐसा लगा जैसे उन्होंने लाबुशेन को पकड़ लिया और सिंगल नहीं लेने दिया. जिससे स्मिथ काफी गुस्से में दिखे और इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

लाबुशेन को जडेजा ने सिंगल नहीं लेने दिया!


दरअसल, पारी के 21वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी दूसरी गेंद पर स्मिथ ने मिड ऑन की तरफ सिंगल लेने के लिए शॉट खेला. जिस पर जडेजा सिंगल रोकने के लिए कूदे तो लाबुशेन से जा भिड़े. गेंद जडेजा के पैर से लगने के बाद दूर चली गई तो स्मिथ ने सिंगल लेना चाहा. लेकिन लाबुशेन को जडेजा ने छोड़ा ही नहीं. जिससे स्मिथ तमतमा गए और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. हालांकि मैदान में कोई बहस नहीं हुई और खिलाड़ी अलग हो गए. जडेजा की इसी हरकत का फैंस सोशल मीडिया में मजे ले रहे हैं. 

144 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे चार विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो 54 रन पर दो विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सके और 36 ग्गेंद में दो चौके व एक छक्के से 29 रन बनाकर जडेजा का ही शिकार बन गए. जबकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस भी 12 गेंद में 11 रन बनाकर जडेजा के सामने ढेर हो गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 162 रन चार विकेट पर बना लिए थे और उनके लिए क्रीज पर 64 रन बनाकर स्मिथ टिके हुए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, कहा- टॉस तो जीत गए लेकिन ये वाली पिच...