भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला ले लिया है. विराट कोहली की 84 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने कंगारुओं को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से धूल चटा दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और स्टीव स्मिथ की 73 रन की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 264 रन ठोके. इसके जवाब में विराट कोहली की 84 रन धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवा 267 रन ठोक 4 विकेट से मैच जीत लिया. भारत को अब फाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी उससे टकराना होगा.भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है.
विराट का बल्ला गरजा
भारतीय पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत ठीक रही और रोहित ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग शुरू की. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर बेन ड्वाइरशुईस का शिकार हो गए. अब क्रीज पर रोहित का साथ देने विराट कोहली आए. रोहित ने 29 गेंदों पर 28 रन ठोके. लेकिन रोहित को कूपर कोनोली ने lbw आउट कर दिया. अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सबसे सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए. रोहित का विकेट 43 रन पर गिरा. इसके बाद अय्यर और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. अय्यर सेट हो चुके थे और अपने अर्धशतक से सिर्फ 5 रन दूरे थे तभी एडम जम्पा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अय्यर ने 3 चौके लगाए और 62 गेंदें खेलीं.
अब क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जिसपर टीम मैनेजमेंट ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. हम यहां अक्षर पटेल की बात कर रहे हैं. अक्षर ने धीरे धीरे विराट का साथ देना शुरू किया. विराट ने यहां अपना अर्धशतक भी ठोका. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया. अब क्रीज पर केएल राहुल आए. राहुल ने दो शानदार चौके लगाए और विराट का बोझ हलका किया. दूसरे छोर से विराट पूरी तरह सेट हो चुके थे और 80 से ज्यादा रन बना चुके थे. अब टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 48 रन की जरूरत थी.
84 रन बनाकर आउट हुए कोहली
कोहली क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और अपने शतक से सिर्फ 16 रन दूरे थे. लेकिन तभी जम्पा ने कोहली को कैच आउट करवा ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. कोहली ने 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से कुल 84 रन ठोके. अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या आए. अब टीम को जीतक के लिए 42 गेंदों पर 39 रन बनाने थे. हार्दिक पंड्या ने फिर छक्का ठोका और टीम को लक्ष्य के और करीब लेकर गए. अब टीम को 26 गेंदों पर 27 रन बनाने थे. लेकिन पंड्या ने जम्पा की दो गेंदों पर दो छक्के ठोक टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. अब टीम को 18 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाने थे. लेकिन हार्दिक पंड्या रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. पंड्या ने अंत में 24 गेंदों पर 28 रन ठोके लेकिन तभी वो कैच आउट हो गए. अब बारी थी जडेजा की और टीम को 13 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. अंत में केएल राहुल ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी. केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन ठोके. इमसें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
स्मिथ ने खेली 73 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें तो ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली ने पारी की शुरुआत की. लेकिन कंगारुओं के लिए ये शुरुआत बेहद खराब रही. कूपर को मोहम्मद शमी ने 0 पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर कप्तान स्टीव स्मिथ आए. ट्रेविस हेड तब तक सेट हो चुके थे और लगातार अटैक कर रहे थे. दोनों दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ चुके थे. लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई जब उन्होंने ट्रेविस हेड को 39 रन पर आउट कर दिया. हेड ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
लाबुशेन और स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी
अब स्टीव स्मिथ का साथ देने क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आए. लाबुशेन और स्मिथ ने टीम के स्कोर को 110 रन तक पहुंचाया. स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन तभी लाबुशेन को जडेजा ने lbw आउट कर दिया. लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए. 144 रन पर जॉश इंग्लिस को जडेजा ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने 11 रन ठोके. इसके बाद क्रीज विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी आए. कैरी और स्मिथ ने टीम के स्कोर को 198 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी शमी ने स्मिथ को 73 रन पर आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. स्मिथ ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अंत में मैक्सवेल फेल रहे. लेकिन बेन ड्वाइरशुईस ने 19 रन बनाए और नाथन एलिस के 10 रन की बदौलत टीम 264 रन तक पहुंच गई.