IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्या किया कि अंपायर को आना पड़ा बीच में, गेंदबाजी के दौरान हाथ से हटवाई टेप, जानें पूरा मामला

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्या किया कि अंपायर को आना पड़ा बीच में, गेंदबाजी के दौरान हाथ से हटवाई टेप, जानें पूरा मामला
अंपायर से बात करते रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा को लेकर अंपायर को बीच में आना पड़ा

अंपायर ने जडेजा के हाथों में लगी टेप हटा दी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऐसे में जिस एक बल्लेबाज को टीम इंडिया आउट करना चाहती थी वो ट्रेविस हेड थे और वरुण चक्रवर्ती ने उनका विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. लेकिन इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस चौंक गए. हम यहां रवींद्र जडेजा की बात कर रहे हैं. 

जडेजा ने गेंदबाजी में किया कमाल

बता दें कि क्रिकेट नियम के अनुसार एक गेंदबाज अपनी अंगुलियों या बॉलिंग आर्म पर तभी टेप लगा सकता है जब उसे अंपायर की तरफ से परमिशन मिलेगी. वहीं किसी भी गेंदबाज के पास ये हक नहीं है कि वो अंगुली पर टेप बांधकर खेले.बता दें कि इस बीच मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आए और दोनों अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं दिखे.

हालांकि इससे रवींद्र जडेजा को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी. जडेजा ने फिर मार्नस लाबुशेन को 29 रन पर आउट किया और फिर उन्होंने जोस इंगलिस को 11 रन पर अगला शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की खराब किस्मत एक बार फिर उनके साथ थी और एक बार फिर उन्होंने टॉस गंवाया. 

भारत की प्लेइंग  XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍यों काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी? जानें वजह

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला