IND vs BAN: विराट कोहली बीच मैच में हुए आगबबूला, केएल राहुल ने कि वो गलती जो बेहद कम विकेटकीपर करते हैं, VIDEO

IND vs BAN: विराट कोहली बीच मैच में हुए आगबबूला, केएल राहुल ने कि वो गलती जो बेहद कम विकेटकीपर करते हैं, VIDEO
केएल राहुल और विराट कोहली

Highlights:

केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में काफी गलतियां कीं

इसका नतीजा ये रहा कि मैदान पर फील्डिंग के दौरान विराट कोहली गुस्सा हो गए

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उस वक्त रंग में दिखी जब गेंदबाजों ने बांग्लादेश बल्लेबाजों की पोल खोल दी. 39 के कुल स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन फील्डिंग में टीम से कई बड़ी गलतियां भी हुईं. रोहित शर्मा के जरिए आसान सा कैच छोड़ने के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने भी गलती की. इस बीच मैदान पर विराट कोहली का भी गुस्सा दिखा. विराट काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए.

क्यों आया विराट को गुस्सा

बता दें कि टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान 23वें ओवर में केएल राहुल के पास विकेट के पीचे जाकिर अली को आउट करने का शानदार मौका था. लेकिन राहुल के हाथों से ये मौका उस वक्त चूक गया जब वो कैच नहीं ले पाए. ये दूसरी बार था जब जाकिर अली आउट होने से बच गए. वहीं इससे पहले 22वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लेग स्टम्प पर गेंद डाली जिसपर जाकिर अली ने फ्लिक करने की कोशिश की. बांग्लादेशी बैटर इसके लिए क्रीज से बाहर गया लेकिन तभी राहुल स्टम्पिंग से चूक गए. इसके बाद फील्डिंग कर रहे विराट कोहली को गुस्सा हो गया. विराट कोहली ने गुस्से में चिल्लाया.

मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हुआ जब 39 के कुल स्कोर पर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई. मैच अपने रोमांच पर था लेकिन इसके बावजूद फैंस इस मैच को ज्यादा तादाद में देखने के लिए स्टेडियम नहीं पहुंचे. बांग्लादेश की तरफ से अगर किसी एक बल्लेबाज ने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा तंग किया तो वो तौहीद ह्रदोय थे. ये बल्लेबाज अंत तक लड़ता रहा और क्रीज पर बना रहा. कई बार ह्रदोय को क्रैम्प्स भी आए लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर बने रहे.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा दाग लग चुका है. बांग्लादेश की टीम अब पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिसने पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: 

भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला

459 दिन बाद शमी ने ICC टूर्नामेंट में आते ही किया धमाल, पहले ओवर में बांग्लादेशी ओपनर को कैसे किया ढेर? Video वायरल

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का लगाया सबसे बड़ा दाग, जो अब तक नहीं हुआ वो शांतो की टीम ने कर दिया