IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर लगातार तीसरा मैच जीता, वरुण चक्रवर्ती ने आते ही ले डाले 5 विकेट, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर लगातार तीसरा मैच जीता, वरुण चक्रवर्ती ने आते ही ले डाले 5 विकेट, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल कर ली है. भारत ने कीवी टीम को 44 रन से हराया है. इस जीत के साथ अब ये तय हो चुका है कि टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को टकराएगी. भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने कमाल किया और 79 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ये साबित कर दिया कि वो सच में मिस्ट्री स्पिनर हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा 249 रन ठोके. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 205 रन बना ढेर हो गई.
 

अय्यर और पटेल ने बचाई टीम इंडिया की लाज

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि 15 रन पर टीम का पहला विकेट और 22 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिरा. पहले शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद रोहित शर्मा काइल जैमीसन की गेंद पर 15 रन बनाकर यंग के हाथों में कैच दे बैठे. अब क्रीज पर विराट कोहली आए. लेकिन मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने वो कैच लपका जिसे टूर्नामेंट का बेस्ट कैच कहा जा रहा है. कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके लगाए. 

30 रन पर भारत के 3 विकेट गिर चुके थे. अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल थे. दोनों ने धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया. अय्यर ने 98 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अक्षर पटेल ने 61 गेंदों पर 42 रन ठोके. उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. 128 पर अक्षर का विकेट गिरा और फिर 172 रन पर श्रेयस अय्यर आउट हुए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 रन की पारी खेली टीम इंडिया के स्कोर को 249 रन तक पहुंचा दिया. 

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी हीरो रहे जिन्होंने कुल 5 विकेट लिए. 

वरुण चक्रवर्ती के पंजे से जीता भारत

न्यूजीलैंड की बात करें तो विल यंग और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की लेकिन हार्दिक पंड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने 6 रन पर रचिन को आउट कर दिया. इसके बाद 49 रन पर विल यंग आउट हुए जिन्होंने 22 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण का ये पहला विकेट था. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन क्रीज पर जम गए. 

इस बल्लेबाज ने 120 गेंदों पर 7 चौके ठोक 81 रन बनाए. हालांकि मिडिल ऑर्डर में और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. डेरिल मिचेल 17 रन, टॉम लैथम 14 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन और कप्तान सैंटनर 28 रन बनाकर आउट हुए. वरुण चक्रवर्ती ने यंग, फिलिप्स, सैंटनर, ब्रेसवेल, हेनरी और ओ रोर्के को आउट किया. इस तरह 45.3 ओवरों में पूरी टीम 205 रन पर ढेर हो गई. वरुण के अलावा कुलदीप ने 2, और पंड्या, पटेल और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा नुकसान तब हुआ जब टीम ने 54 रन के भीतर 6 विकेट गंवाए. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली और गिल को सस्ते में पवेलियन भेज मैट हेनरी ने काटा बवाल, 'पंजा' खोलकर कहा - उनको प्रेशर में लाकर...

मैट हेनरी के कहर के आगे भारतीय टीम पस्त, रोहित की टीम के खिलाफ वो कर दिया जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया