IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी टक्कर, हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख आई सामने!

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी टक्कर, हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख आई सामने!
बाबर आजम और रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में खेला जाएगा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले महामुकाबले की तारीख सामने आ गई है. आठ साल के लंबे इंतजार के बाद होने वाले इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्‍तान है.पाकिस्‍तान की मेजबानी में टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में खेला जाएगा. हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेले जाएंगे.भारतीय टीम अपने मुकाबले में दुबई में खेलेगी.आठ टीमों वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर किस दिन होगी, इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

भारत और पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी इवेंट्स में ही आमने सामने होती है. ऐसे में दोनों के मुकाबले का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार रहता है.चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में दोनों टीमें आमने सामने होगी. 

मैच की तारीख पर बड़ी अपडेट

भारत और पाकिस्‍तान की टीम इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2017 में आमने सामने हुई थी. जहां दोनों के बीच द ओवल में खिताबी मुकाबले खेला गया था. सरफराज अहमद की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम को विराट कोहली की टीम इंडिया को 180 रन से हराकर खिताब जीता था. उसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश उस हार का हिसाब बराबर करने पर होगी. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार सोर्स का कहना है- 

भारत 23 फरवरी 2025 को न्‍यूटल वेन्‍यू पर पाकिस्तान से भिड़ेगा. 

आईसीसी ने हालांकि टूर्नामेंट के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अगले कुछ दिनों में आईसीसी इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. इससे पहले आईसीसी ने फैसला किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी. यानी की भारत अपने मुकाबले न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलेगा, जबकि अन्य टीमें पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो भी ये मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे. 

आईसीसी का ऐलान


इसके अलावा साल 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान के जितने भी मैच होंगे और दोनों देशों में से जो भी इसकी मेजबानी करेगा उससे उलट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. यानी की अगर भविष्य में कोई टूर्नामेंट होता है और भारत को उसकी मेजबानी मिलती है तो पाकिस्तान की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. ये पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों के लिए लागू होती है. बता दें कि आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत के पास है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका के पास है. 

गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से किया बाहर, भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने वाले ओपनर को मिली जगह!

IND vs WI: मांधना की कप्तानी पारी तो रिचा की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रन से रौंदा, राधा के 4 विकेट ने दिलाई सीरीज जीत