IND vs PAK: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया फ्लॉप रहेंगे या फिर बरसाएंगे रन?

IND vs PAK: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया फ्लॉप रहेंगे या फिर बरसाएंगे रन?
विराट कोहली और हरभजन सिंह

Story Highlights:

विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्‍मीद.

हरभजन सिंह की कोहली की फॉर्म को लेकर भविष्‍यवाणी.

भारत के दिग्‍गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने विराट कोहली की फॉर्म पर बड़ी भविष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने बताया कि  पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपिंयस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच में कोहली फ्लॉप रहेंगे या फिर उनका बल्‍ला आग उगलेगा. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए हरभजन सिंह‍ ने कहा-

विराट कोहली को नेट्स में जल्‍दी देखना अच्‍छा है. इसका मतलब है कि उनके भूख है.उनके लिए इससे अच्‍छा मौका और क्‍या हो सकता है. पाकिस्‍तान के सामने अगर उन्‍होंने रन बना दिए. मैं तो भविष्‍यवाणी कर रहा हूं कि कोहली पाकिस्‍तान के खिलाफ रन बनाएंगे और सोने पर सुहागा हो जाएगा, अगर वह शतक मार दें. पिछले चार महीने जितने खराब गए, लोग सब भूल जाएंगे. इससे बेहतर मौका नहीं है और कुदरत ने शायद उनके लिए ऐसा ही मौका बनाया है कि उन्‍हें इनके सामने ही रन बनाने हैं. 


लेग स्पिन के खिलाफ कोहली की दिक्‍कत पर हरभजन सिंह ने कहा कि क्‍वालिटी लेग स्पिनर ही उन्‍हें परेशान कर सकता है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि कोहली को हर लेग स्पिनर परेशान नहीं कर सकता. उन्‍होंने कहा-

क्‍वालिटी लेग स्पिनर, ना ही कोई और लेग स्पिनर. ऐसा नहीं है कि कोई भी लेग स्पिनर आकर उन्‍हें आउट कर दें.राशिद अच्‍छे गेंदबाज हैं. राशिद खान ने भी उन्‍हें तंग किया है. 

 


टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने अपने ओपनिंग मैच में बांग्‍लादेश  को छह विकेट से हराया था. जबकि पाकिस्‍तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा  है. पाकिस्‍तान को अपने ओपनिंग मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत के खिलाफ हार के साथ ही पाकिस्‍तान की इस टूर्नामेंट में लगभग उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएगी. टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए पाकिस्‍तान को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत की दरकरार है.

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ की अचानक क्रिकेट में वापसी, अपने छोटे बेटे के साथ लीग में की बैटिंग, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने बनाए इतने रन