रोहित शर्मा की चोट को लेकर बढ़ गईं भारतीय फैंस की धड़कनें, पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान ने खुद दी बड़ी अपडेट

रोहित शर्मा की चोट को लेकर बढ़ गईं भारतीय फैंस की धड़कनें, पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान ने खुद दी बड़ी अपडेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धोया

रोहित शर्मा ने इंजरी पर दी बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया के फैंस की धड़कनें तब बढ़ गईं थी. जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर रोहित शर्मा क्यों बाहर गए हैं. रोहित के बाहर जाने से थोड़ी देर शुभमन गिल ने कप्तानी का मोर्चा संभाला लेकिन रोहित मैच के शुरुआती पल में बाहर होने के बाद फिर से मैदान में लौट आए थे. अब रोहित शर्मा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद फिर से बड़ी अपडेट दी है. 

रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी पर क्या कहा ?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अपनी इंजरी पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 

हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर गया था और अभी सब कुछ सही है. 


रोहित शर्मा का हो सकता है ये आखिरी टूर्नामेंट 


37 साल के हो चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि सब कुछ ठीक है और वह लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने दो मार्च को कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सामने तेज शुरुआत करते हुए 15 गेंद में 20 रन बनाए थे और एक छक्का भी लगाया था. रोहित शर्मा के वनडे करियर के लिए ये उनका आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है. 

विराट शतक से जीती टीम इंडिया 

वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में विराट कोहली ने जहां 100 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 रन के मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत से दूर रखा. अब टीम इंडिया ने लगातार दो जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...