पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चलने वाले विराट कोहली ने फिर से साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं. कोहली ने इससे पहले 15 नवंबर साल 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने वनडे शतक ठोका था. जिसके 467 दिन बाद विराट कोहली का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेमिसाल शतक ठोका. इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली ने अपने करियर का पहला जबकि वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जमाया.
कोहली का धमाका
14 हजारी बनने के बाद भी कोहली का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 62 गेंद में चार चौके से फिफ्टी पूरे कर डाली. इसके साथ ही आईसीसी इवेंट में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बैटर बने. सचिन ने 58 पारी में आईसीसी इवेंट में 23 फिफ्टी जड़ी. जबकि कोहली ने 51 पारी में ही 23 फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोहली का महारिकॉर्ड
फिफ्टी जड़ने के साथ विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह वनडे क्रिकेट में रनों को चेज करने के मामले में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भी संयुक्त बैटर बने. 93वीं पारी में कोहली ने 37वीं फिफ्टी जड़ी और सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए 147वीं पारी में 37वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था.
कोहली के शतक से जीती टीम इंडिया
विराट कोहली का बल्ला फिफ्टी जड़ने के बाद भी नहीं रुका और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. टीम इंडिया की जीत के करीब कोहली ने 111 गेंद में 7 चौके से शानदार 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया.