विराट कोहली का पाकिस्तान के सामने शतक जड़ने के बाद खराब दौर को याद करके छलका दर्द, कहा - जब सिर नीचे होता है तो...

विराट कोहली का पाकिस्तान के सामने शतक जड़ने के बाद खराब दौर को याद करके छलका दर्द, कहा - जब सिर नीचे होता है तो...
पाकिस्तान के सामने शतक जड़ने के बाद विराट कोहली

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को धो डाला

विराट कोहली ने जड़ा शतक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई में खेले जाने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर जीत दिलाई. जिससे सभी भारतीय फैंस ख़ुशी से झूम उठे. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया. वहीं विराट कोहली का शतक के बाद दर्द बाहर आया और उन्होंने दिल की बात कह दी. 


विराट कोहली ने क्या कहा ?


पाकिस्तान के सामने 111 गेंद में सात चौके से 100 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा, 

मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है. मैं बाहरी शोर को दूर रखने, अपनी ऊर्जा के स्तर और विचारों का ख्याल रखने के बारे में सोचता रहता हूं. मैं हेमशा खुद से कहता रहा कि मैं फील्डिंग करते समय अपना शत प्रतिशत दूंगा. यही कारण है कि मुझे इस पर गर्व है. जब आप अपना सिर नीचे करके अपने काम पर लग जाते हैं, तो चीजें ठीक हो जाती हैं.

467 दिन बाद कोहली ने ठोका शतक 


विराट कोहली की बात करें तो वह पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की टीम सामने आई तो उन्होंने 467 दिन बाद वनडे क्रिकेट में शतक जमाया. इतना ही नहीं 36 साल की उम्र में विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहला शतक भी है. कोहली के शतक से भारत ने पाकिस्तान के सामने 242 रनों के चेज को आसानी से 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...