विराट कोहली ने शतक ठोक पाकिस्तान को हराने के बाद मांगा वीकऑफ, कहा- 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो...

विराट कोहली ने शतक ठोक पाकिस्तान को हराने के बाद मांगा वीकऑफ, कहा- 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो...
पाकिस्तान के सामने बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली

Highlights:

भारत ने पाकिस्तना को छह विकेट से हराया

विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के सामने बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आखिरकार फॉर्म में लौट आए. पिछले काफी समय से विराट कोहली संघर्ष कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान के सामने बेहतरीन शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही वह मैदान से वापस लौटे. टीम इंडिया को जब जीत के लिए दो रन चाहिए और कोहली को शतक के लिए चार तो उन्होंने चौका लगाकर न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक भी पूरा किया. कोहली के शतक के साथ टीम इंडिया की जीत सोने पर सुहागा हो गई. कोहली ने अब शतक जड़ने के बाद छुट्टी को लेकर बड़ा बयान दिया. 

विराट कोहली ने क्या कहा ?


दरअसल, 36 साल के हो चुके विराट कोहली ने भारत के लिए सा 2009 में डेब्यू किया था और इसके बाद से लगातार भारत के लिए खेलते आ रहे हैं. ऐसे में कोहली ने शतक जड़ने के बाद कहा, 

23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो 36 साल की उम्र में अब एक सप्ताह का ऑफ लेना मेरे लिए काफी अच्छा रहेगा. क्योंकि इतना प्रयास करने में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

विराट कोहली ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि टीम इंडिया अब एक सप्ताह रेस्ट करने वाली है और अगला मुकाबला एक सप्ताह बाद दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने दुबई के मैदान में ही खेलने उतरेगी. 

शतक के साथ नाबाद लौटे कोहली 

पाकिस्तान के सामने मैच में विराट कोहली की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने 467 दिन बाद शानदार शतक बड़े मौके पर ठोका और पुरी दुनिया को बता दिया कि वह अभी भी टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली ने पाकिस्तान के सामने 111 गेंदों में सात चौके से 100 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. 

ये भी पढ़ें :- 

तू गया बेटा आज...रोहित शर्मा ने बीच मैच में भारतीय गेंदबाज को लगाई डांट, DRS का फिर फंसा पंगा, हंसने लगे बाकी खिलाड़ी, VIDEO

सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी के बाद पिच की मुश्किल बयां करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को ये काम करके हरा देंगे