Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के ऐलान में होगी देरी! BCCI को इस वजह से खिलाड़ी चुनने में लग रहा समय

Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के ऐलान में होगी देरी! BCCI को इस वजह से खिलाड़ी चुनने में लग रहा समय

Story Highlights:

12 जनवरी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड भेजने की आखिरी तारीख है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के चयन में देरी हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान में देरी हो सकती है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से रियायत की मांग कर सकता है. 12 जनवरी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड भेजने की आखिरी तारीख है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई को इससे ज्यादा समय लग सकता है. पहले 12 जनवरी तक ही स्क्वॉड चुनने की उम्मीद जताई जा रही थी.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब 18-19 जनवरी तक बीसीसीआई आईसीसी को अपनी स्क्वॉड भेज सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के चयन में देरी हो सकती है. हालांकि पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आने वाले दिनों में स्क्वॉड जारी कर दी जाएगी. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सेलेक्शन कमिटी 11 जनवरी को मिलेगी. इसके बाद शाम तक इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी टीम सेलेक्शन में क्यों होगी देरी?

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल के 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड चुनने की संभावना थी. लेकिन अब भारतीय बोर्ड समय मांग सकता है. बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का हवाला देते हुए ऐसा करने को कह सकता है. आमतौर पर आईसीसी इवेंट के लिए कम से कम एक महीने पहले प्रोविजनल स्क्वॉड जारी करनी होती है. इसमें बाद में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि इस बार आईसीसी ने पांच सप्ताह पहले स्क्वॉड मांगी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है. इसमें भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें