IND vs NZ, Predicted Playing 11: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन! इस धुरंधर के खेलने पर लटकी तलवार

IND vs NZ, Predicted Playing 11: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन! इस धुरंधर के खेलने पर लटकी तलवार
भारतीय टीम

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही है.

रोहित शर्मा की टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड से सामना होगा.जहां भारतीय टीम की कोशिश अपने अजेय सफर को बरकरार रखकर चैंपियन बनने की होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी, जिसके अजेय अभियान को भारतीय टीम ने रोक दिया था. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. जबकि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया और दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया.

इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो एक धुरंधर के खेलने पर तलवार लटकी है. पिछले दो मैचों में उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना करने पर धुरंधर पर तलवार लटकी है, मगर कप्‍तान रोहित शर्मा शायद ही विनिंग प्‍लेइंग में छेड़छाड़ करें. 

कुलदीप यादव की प्रदर्शन

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. खासकर पिछले दो मैचों में, इसलिए भारत शायद उनकी जगह हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह के रूप में किसी दूसरे तेज गेंदबाज को चुन सकता था, लेकिन परिस्थितियों से अच्‍छे से वाकिफ होने और कुलदीप यादव के मैच विजेता होने के कारण रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम शायद ही विनिंग प्‍लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करेगी.

कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में कुल पांच विकेट लिए. सेमीफाइनल में उन्‍होंने 8 ओवर में 44 रन दिए थे और वह खाली हाथ रहे थे. ग्रुप स्‍टेज में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन पर दो विकेट, पाकिस्‍तान के खिलाफ 40 रन पर तीन विकेट लिए थे. जबकि बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में 10 ओवर में 43 रन दिए थे, मगर विकेट नहीं ले पाए थे. 

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती

WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने बनाया WPL का सबसे बड़ा स्कोर, RCB को 12 रन से मात देकर टूर्नामेंट से किया बाहर, 1 रन से शतक से चूकीं जॉर्जिया

इंजमाम उल हक की सुनील गावस्कर को खुली धमकी, कहा- मैं बिल्कुल कठोर शब्दों में कहा रहा हूं कि अपनी जुबान को...