भारत-पाकिस्तान मैच और कोहली के शतक जड़ने वाली पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, खतरे में न्यूजीलैंड तो टीम इंडिया को राहत, जानें क्यों ?

भारत-पाकिस्तान मैच और कोहली के शतक जड़ने वाली पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, खतरे में न्यूजीलैंड तो टीम इंडिया को राहत, जानें क्यों ?
पाकिस्तान के सामने शतक जड़ने के बाद विराट कोहली

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

जानिए किस पिच पर होगा फाइनल मुकाबला ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाना है. लेकिन इस मैच के लिए सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि कौन सी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसको लेकर बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई और खुलासा हुआ कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला जिस पिच पर खेला गया था. आईसीसी उसी पिच का इस्तेमाल अब फाइनल के लिए करने वाली है. 

फाइनल मैच की पिच आई सामने


क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की पिच का इस्तेमाल किया जाएग. यानि साफ़ है कि नई नहीं बल्कि इस्तेमाल हो चुकी पिच पर अब मुकाबला होगा. जिससे भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जहां राहत मिली होगी. वहीं न्यूजीलैंड के लिए अब स्पिनर टेढ़ी खीर बनने वाले हैं. 

कोहली के शतक जड़ने वाली पिच पर फाइनल 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो इस पिच पर टीम इंडिया ने तीन स्पिनर खिलाए थे और वरुण चक्रवर्ती बेंच पर बैठे हुए थे. इन तीनो स्पिनरों ने मिलकर भारत के लिए पांच विकेट झटके थे. जिससे पाकिस्तान की टीम 241 रन ही बना सकी थी और विराट कोहली के शतक से भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में कोहली एक बार फिर से फाइनल में इसी पिच पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. 


आईसीसी ने सिर्फ चार पिचों का किया इस्तेमाल 

वहीं दुबई के मैदान में कुल 10 पीछे बनी हुई हैं और इसमें आईसीसी ने चार पिचों का ही इस्तेमाल किया है. हर एक पिच का नेचर लगभग सेम है. सभी पिचों में गेंदबाजों के लिए मदद है और बल्लेबाजों को परेशानी महसूस हुई है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए सबसे बड़ा 264 रन का टोटल बनाया था. लेकिन टीम इंडिया ने इसे हासिल कर लिया था. अब टीम इंडिया पाकिस्तान वाली पिच पर न्यूजीलैंड को ढेर करके चैंपियंस का चैंपियन बनना चाहेगी. इस बार लेकिन रोहित चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान में उतरना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-