भारत-पाकिस्तान के बीच अब होगा महामुकाबला, जानिए ODI में किसका पलड़ा भारी और चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का है दबदबा ?

भारत-पाकिस्तान के बीच अब होगा महामुकाबला, जानिए ODI में किसका पलड़ा भारी और चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का है दबदबा ?
रोहित शर्मा और रिजवान

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारत और पाकिस्तान का होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी

टीम इंडिया जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान टीम से 23 फरवरी को दुबई में होगा. पाकिस्तान को पहले मैच में कराची के मैदान में जहां न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया अब रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी. जबकि पहला मैच हारने से अब पाकिस्तान के लिए बाकी दो मुकाबले करो या मरो जैसे बन गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रिकॉर्ड है. 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है आगे ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला साल 2004 में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2009 में भी पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया था. जबकि टीम इंडिया ने साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को पहली बार आठ विकेट से हराया था. जबकि साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को लीग स्टेज के मुकाबले में 124 रन से हराया लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने फिर से भारत को हराकर ख़िताब जीता था. इस लिहाज से भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें तीन बार पाकिस्तान तो दो बार भारत ने जीत दर्ज की है. 

दुबई के मैदान में किसका पलड़ा भारी 

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक दुबई के मैदान में दो वनडे मैच ही खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और उसने दोनों बार पाकिस्तान को दुबई के मैदान में धूल चटाई है. इस लिहाज से पाकिस्तान पहली बार भारत के सामने दुबई के मैदान में जीत दर्ज करना चाहेगा. 

पाकिस्तान का पलड़ा भारी 


वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 135 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 57 मैच में जीत दर्ज की है तो पाकिस्तान के नाम 73 जीत दर्ज है. इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं. जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर भारत ने 34 मैच तो पाकिस्तान ने 40 मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से पाकिस्तान भारी नजर आ रहा है. लेकिन वर्तमान फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया काफी तगड़ी नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के कैच टपकाने से हैट्रिक नहीं लेने पर अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर, कहा - मैंने जैसे ही देखा कैच छूट गया तो...

5126 गेंद मे मोहम्मद शमी ने वो कर दिखाया, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका