आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना अब पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई के मैदान में होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो जैसी स्थिति बन गई है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दो चीजों को लेकर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बिल्कुल भी घबराने वाली बात नहीं कही है.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों से लगातार टॉस हार रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के सामने टॉस को लेकर शुभमन गिल ने कहा,
दुबई में टॉस का इतना फर्क नहीं पड़ता. अगर ओस होती तो इसका अधिक फर्क पड़ता.
शुभमन गिल ने आगे दुबई के मैदान में ओस को लेकर कहा,
पिछले मैच में दुबई के मैदान में ओस नहीं आई थी.लाइट्स के अंडर निश्चित रूप से ये बड़ा रोल अदा करती है लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था. धीमे विकेट पर बैटिंग करना आसान नहीं है. हमें स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा और मिडिल ओवेर में जो टीम 11 से 40 ओवर के बीच बेहतरीन खेलेगी.उस टीम के जीतने के चांस अधिक है.
सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल के बयान से साफ़ है कि दुबई के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया को टॉस और ओस जैसे चीज से कोई खतरा नहीं है और सभी खिलाड़ी अब पूरी तरह से मैदान में उतरने को तैयार है. पाकिस्तान के सामने अब टीम इंडिया जीत दर्ज करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-