टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चौंकाने वाला दावा किया गया है. ऐसा दावा जा रहा है कि स्टार भारतीय क्रिकेटर 27 बैग के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था, जिसका लाखों का भुगतान बीसीसीआई ने किया था. पिछले महीने टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी. 10 साल बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारी थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव हुए.स्टार खिलाड़ियों पर सवाल उठाए गए. उनके भविष्य पर भी सवाल खड़े हुए. ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई. इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया. दौरे के दौरान और उसके बाद टीम को लेकर हुए सभी ड्रामे का खामियाजा टीम को उठाना हुआ. टीम आगे तो बढ़ी, मगर प्रोटोकॉल में बदलाव के साथ.
ऑस्ट्रेलिया दौरे खत्म होते ही बीसीसीआई ने कई नियमों में बदलाव किए. खिलाड़ियों में अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने 10 सख्त नियम लागू किए हैं, जिन्हें मानने के अलावा खिलाड़ियों के पास कोई विकल्प नहीं है. इनमें से दो अहम नियम घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी और परिवार के साथ यात्रा करने पर बैन हैं. हालांकि इस दौरान एक और नियम में बदलाव किया गया. वह क्रिकेटर्स के सामान से जुड़ा है. नए नियम के अनुसार किसी खिलाड़ी को अपने साथ 150 किलो से अधिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह नियम इसलिए बनाया गया, क्योंकि एक 'स्टार खिलाड़ी' अपने साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 250 किलो सामान ले गया था.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने साथ 27 बैग ले गया था. पूरे 27 बैग उसके नहीं थे. उनमें से कुछ उसके परिवार और निजी सहायकों के भी थे. उसके अपने सामान में 17 बैट शामिल थे. जिसका मतलब है कि यह स्टार खिलाड़ी एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है.
बीसीसीआई ने किया था भुगतान
निजी स्टार और परिवार के बैग को अलग ले जाना होता है, मगर उन बैग को भी स्टार क्रिकेटर के सामान में शामिल किया गया, जिससे उसका भुगतान बीसीसीआई करे. इसके बाद ये बैग भारत से ऑस्ट्रेलिया और फिर ऑस्ट्रेलिया में एक शहर से दूसरे शहर और फिर ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत बीसीसीआई के खर्चे पर आए. जिसमें लाखों का खर्चा हुआ. यही नहीं, इस स्टार को देखकर टीम के बाकी खिलाड़ी भी ऐसा करने लगे थे, जिसके बाद बोर्ड को सख्त नियम लागू करना पडा.इसके बाद बोर्ड ने 150 किलो सामान ले जाने की अनुमति दी. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी खिलाड़ी का सामान 150 किलो से ऊपर जाता है तो खिलाड़ी खुद ही एयरलाइंस को इसका भुगतान करेगा.
नए नियम में बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया कि सभी खिलाड़ी टीम बस से ही जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ही ये नियम पूरी तरह से लागू हो जाएंगे. खिलाड़ियों को पहले ही जानकारी दे दी गई है कि उनके साथ परिवार दुबई नहीं जाएगा, क्योंकि उनका दौरा 25 दिनों से ज्यादा का नहीं होगा. नियमों के अनुसार 45 दिनों या उससे ज्यादा लंबे दौरे पर परिवार दो हफ्ते तक खिलाड़ियों के साथ रह सकता हैं.
ये भी पढ़ें: -