भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से तय की गई गाइडलाइंस का पालन करेगी. इसका मतलब है कि भारतीय टीम की जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो के साथ ही पाकिस्तान का नाम रहेगा. मीडिया में ऐसा दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने से मना कर दिया है. हालांकि इन रिपोर्ट्स में न तो आईसीसी का कोई बयान था और न ही बीसीसीआई का.
बीसीसीआई सेक्रेटरी देवोजीत सैकिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में साफ किया कि जो भी आईसीसी की गाइडलाइंस हैं उन्हें माना जाएगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का जो ड्रेस कोड और लोगो बनाया है उसे जर्सी पर रखा जाएगा. सैकिया ने कहा, 'बीसीसीआई का रवैया स्पष्ट है कि आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी पर जो भी गाइडलाइंस हैं फिर चाहे वे लोगो के बारे में हो, हम उनका पालन करेंगे. हम किसी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करते हैं. इसलिए मीडिया में जो कुछ चल रहा है, मुझे नहीं पता है कि वह जानकारी कहां से आई. बीसीसीआई के पास गाइडलाइंस तोड़ने की कोई वजह नहं है. बीसीसीआई ड्रेस कोड और चैंपियंस ट्रॉफी लोगो के नियम को मानेगा.'
क्या हैं आईसीसी गाइडलाइंस
आईसीसी गाइडलाइंस कहती है कि ग्लोबल इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को नियम मानने होते हैं. सभी टीमों को टूर्नामेंट से पहले किट को आईसीसी के पास भेजना होता है. इसके तहत ट्रेनिंग किट भी आईसीसी के पास जाती है. आखिरी बार 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी तब जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के साथ इंग्लैंड और वेल्स के नाम लिखे हुए थे. इसी तरह भारत की मेजबानी वाले 2023 वर्ल्ड कप में भारत का नाम लिखा था. सभी टीमों ने यह लिखी हुई जर्सियां पहनी थीं.
पाकिस्तान के पास है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के साथ ही दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जा रही है तो वह अपने मैच दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च को इसका फाइनल है.
ये भी पढ़ें