भारतीय टीम किस पाकिस्तानी गेंदबाज को करेगी टारगेट, शुभमन गिल ने मैच से पहले खोले पत्ते, कहा- हम...

भारतीय टीम किस पाकिस्तानी गेंदबाज को करेगी टारगेट, शुभमन गिल ने मैच से पहले खोले पत्ते, कहा- हम...
शुभमन गिल, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

Story Highlights:

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए

गिल ने कहा कि हम किसी एक गेंदबाज को टारगेट नहीं करेंगे

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी का मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान भारतीय टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच मैच से ठीक पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोकने वाले शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए शुभमन गिल ने बता दिया कि उनकी टीम पाकिस्तान के किस गेंदबाज को टारगेट करेगी. 

पाकिस्तान के किस गेंदबाज को अटैक करेगी टीम इंडिया

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ऐसा हमने अब तक नहीं सोचा है कि हम किस एक गेंदबाज पर हमला बोलेंगे. ऐसे में मैच के दौरान स्थिति देखने के बाद ही ये पता चलेगा कि हम किसपर अटैक करेंगे.

गिल ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी होती

शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने शतक को लेकर कहा कि, इस पारी से काफी ज्यादा संतुष्ट हूं. उस दौरान काफी ज्यादा दबाव था. अगर हम हार जाते तो फिर अगला मैच हमारे लिए करो या मरो जैसा होता. मिडिल में हमपर दबाव था. चूंकी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था इसलिए हमें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. अगर टारगेट 270-280 होता तो ये हमारे लिए दिक्कत हो सकती थी. 

टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में गिल 50 ओवर फॉर्मेट में कैसे बल्लेबाजी करते हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि, जो भी दबाव झेलेगा वो जीतेगा. 50 ओवर फॉर्मेट ऐसा ही है. इस फॉर्मेट में ऐसा लगता है कि ज्यादा समय नहीं है. लेकिन एक बार अगर बैटर आउट हो जाता है तो फिर उसे लगता है कि अरे मेरे पास और ज्यादा टाइम था. मुझे लगता है कि हमें सांस लेने की जरूरत है और स्कोरबोर्ड देखना होगा. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के जीत के प्लान का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, हमारा सीधा फॉर्मूला है कि कंडीशन का आकलन करना है और उसके हिसाब से खेलना है. हम पिछले मैच में लकी थे कि पहले फील्डिंग करने का मौका मिला. जिससे विकेट कैसा काम कर रहा है. इसे देखने का मौका मिल गया था. हम निश्चित रूप से आक्रामक और सकरात्मक क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन ये सब कुछ विकेट पर निर्भर करता है. 

Exclusive: रोहित शर्मा और कोहली की बैटिंग पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ विराट ही क्यों...

Exclusive | IND vs PAK महामुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - 20-25 सालों से टीम इंडिया ने उनपर...