बड़ी खबर : भारत vs पाकिस्तान महामुकाबले से जसप्रीत बुमराह बाहर! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत पर गिरी गाज, जानिए क्या है पूरा मामला ?

बड़ी खबर : भारत vs पाकिस्तान महामुकाबले से जसप्रीत बुमराह बाहर! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत पर गिरी गाज, जानिए क्या है पूरा मामला ?
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Jasprit Bumrah Update : जसप्रीत बुमराह पर बड़ी अपडेट

Jasprit Bumrah Update : जसप्रीत बुमराह मिस करेंगे बड़े मुकाबले

Jasprit Bumrah Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को झटका

Jasprit Bumrah Update IND vs PAK Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में अगले माह 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत पर एक बड़ी गाज गिरी. टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर सामने आई है और वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच को मिस कर सकते हैं. जिसमें टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को महामुकाबला दुबई में खेलना है. ऐसे में बुमराह का बाहर रहना टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में भारी पड़ सकता है. 

जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जसप्रीत बुमराह को अंतिम सिडनी टेस्ट मैच के दौरान अस्पताल जाना पड़ा था. अस्पताल से स्कैन कराने के बाद लौटे बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच में फिर गेंदबाजी नहीं की और उनकी पीठ में ऐंठन पाई गई है. तबसे बुमराह को लेकर अभी तक टीम इंडिया के लिए कोई भी अच्छी अपडेट नहीं आई है. 

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. वह (बुमराह) रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नज़र रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहां रहने वाले हैं. लेकिन उसके बाद भी उन्हें फिटनेस के लिए एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही अभ्यास मैच ही क्यों न कराए जाएं.

भारत को कब-कब खेलने हैं मुकाबले ?


अब बुमराह के जहां मार्च के पहले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद है. वहीं टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान से खेलना है. अगर बुमराह फिट नहीं हो पाते हैं तो वह ये दोनों मैच मिस कर सकते हैं.  भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगा. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को होंगे जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. अब माना जा रहा है कि बुमराह टीम इंडिया के लिए नॉकआउट मुकाबलों तक फिट होकर लौट सकते हैं. 

ये भी पढ़ें