जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट

जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट
India's superstar pacer Jasprit Bumrah (L) celebrates with teammate Shubman Gill in this frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का जीत से आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह पर गिल ने दी बड़ी अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने जीत से धमाकेदार आगाज किया. लेकिन भारत के लिए उनके प्रमुख और धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल से जब जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी अपडेट दी. 

जसप्रीत बुमराह पर शुभमन गिल ने क्या कहा ?

जसप्रीत बुमराह के आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

बेशक उनके बाहर होने का असर हमपर पड़ा है. वह लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ा झटका है और हम एक टीम के रूप में इस बात से काफी निराश थे. लेकिन हमें अपने बेस्ट विकल्प चुनने होंगे और हर्षित राणा ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. 

जसप्रीत बुमराह के जगह टीम इंडिया में कौन आया ?

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बैक स्पास्म से चोटिल होकर लौटे और उसके बाद से वह अभी तक रिकवरी नहीं कर सके हैं. बुमराह का नाम पहले टीम इंडिया में शामिल था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी तक मैच फिट नहीं होने के चलते उनको बाहर कर दिया गया. बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्होंने बांग्लादेश के सामने तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. अब देखना होगा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को पाकिस्तान के सामने मुकाबले में खलेने का मौका मिलता है या नहीं. भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.