चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड की टीम की तरफ से सबसे बडी खबर आ रही है. टीम के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ग्रुप स्टेज में ही अफगानिस्तान से हारकर बाहर हो गई थी. पिछले कुछ समय से बटलर की कप्तानी में टीम अच्छा नहीं कर पा रही थी. भारत के खिलाफ भी टीम को वनडे सीरीज में हार मिली थी.
जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ी दी है. उन्होंने व्हाइट बॉल फॉर्मेट के पद से इस्तीफा दिया है. इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब रहा था. बटलर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप के लीग स्टेज मुकाबले में वो आखिरी बार टीम की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शनिवार को कराची के मैदान पर खेला जाएगा.
पिछले हफ्ते इंग्लैंड की टीम को ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद टीम को लाहौर के मैदान पर भी अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली. इंग्लैंड की टीम 8 रन से ये मुकाबला हार गई. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 325 रन ठोके थे. इसमें इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेली. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड की टीम ये मैच हार गई. इससे पहले भारत के खिलाफ टीम को वनडे सीरीज में 3-0 और टी20 में 4-1 से हार मिली थी. बटलर उस वक्त टीम के कप्तान बने थे जब ऑयन मॉर्गन ने रिटायरमेंट ली थी.
ये भी पढ़ें: