आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार खेलने वाली अफगानिस्तान ने सबको हैरान कर दिया. अफगान टीम ने पाकिस्तान के लाहौर के मैदान में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को आठ रन से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इस हार के बाद से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश हैं और उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा देने वाले सवाल पर सब कुछ साफ़ कर दिया है.
बटलर की कप्तानी में दूसरी बार अफगानिस्तान से हारी इंग्लैंड
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है, जब अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी. इससे पहले भी साल 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में हराया था. जबकि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं जा सकी थी. साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी थी. अब बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम दूसरी बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है.
जोस बटलर ने कप्तानी पर क्या कहा ?
इस तरह बटलर की कप्तानी और रेड बॉल से सफ़ेद गेंद के कोच बने ब्रैंडन मैक्कलम की जोड़ी इंग्लैंड के लिए अभी तक फ्लॉप रही है. अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी को लेकर कहा,
मैं अभी कोई भी फैसला इमोशनल होकर नहीं लेना चाहता हूं. आप पहले व्यक्ति नहीं है, जिनके साथ मैं इस पर चर्चा करने जा रहा हूं. अभी ये समझने का समय है कि मुझे क्या सही लगता है. जाहिर है कि टॉप पर बैठे लोगों के भी अपने विचार होंगे लेकिन हमें टीम को पूरानी स्थिति में लाने की जरुरत है. जहां पर वह पहली थी. इन टूर्नामेंट में जीतने के लिए स्पर्धा करनी होगी.
बटलर ने आगे कहा,
मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि क्या मैं समस्या का हिस्सा हूं या मैं समाधान का हिस्सा हूं? बहुत से लोगों को लगता है कि कप्तान बनना और फिर इस तरह की चीजें होना मेरे लिए ठीक नहीं है. मैं लीडरशिप अच्छी लगती है, पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था तो हमेशा खुद को एक लीडर की तरह देखता था. लेकिन रिजल्ट फेवर में नहीं आते तो ये भारी पड़ते हैं.आप हमेशा एक विनिंग टीम के लीडर बनना चाहते हैं लेकिन पिछले काफी समय से हम ऐसा नहीं कर सके हैं. इसलिए ये काफी मुश्किल समय है.
ये भी पढ़ें :-