आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र (108) और केन विलियमसन (102) ने शानदार शतक ठोके. इन दोनों के शतकों से न्यूजीलैंड ने 362 रन का विशाल टोटल बनाया. जिसके आगे साउथ अफ्रीका ने हथियार डाल दिए और उसे 50 रन से हार मिली. अब भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले को लेकर केन विलियम्सन ने अभी से रोहित शर्मा की टीम को ललकारा और कहा कि पहले पार्टी होगी और उसके बाद हम दुबई में वापसी करेंगे.
केन विलियमसन ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल जीतने के बाद केन विलियमसन ने कहा,
भारत एक दमदार टीम और वास्तव में बहुत ही बढ़िया खेल रही है. इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि हमने पिछले मैच में जो गलतियां उनके सामने की थी. उसमें सुधार कर ले. इस मैच को अब भूल जाना चाहिए. फाइनल में कुछ भी सकता है और पिछले मैच में माहौल बहुत बढ़िया था. इसलिए यकीन है कि आने वाला मुकाबला जबरदस्त होगा.
केन विलियमसन ने आगे कहा,
परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उन सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखें और फाइनल में हम किस तरह से खेलने की कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में सबको सबका रोल और प्लान पता होना चाहिए. हम अभी जश्न मनाएंगे और जल्द ही अपना फोकस आने वाले मैच में लगा देंगे.
25 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पिछली बार 25 साल पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से टीम इंडिया अब 25 साल पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी.
ये भी पढ़े :-