भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले केन विलियमसन ने दुबई पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया के पास...

भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले केन विलियमसन ने दुबई पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया के पास...
मैदान पर ट्रेनिंग करते केन विलियमसन

Story Highlights:

केन विलियमसन ने दुबई की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया

केन विलियमसन ने कहा कि भारत उस मैदान को समझता है

न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भारत दुबई की पिच को अच्छे से जानता है क्योंकि टीम ने वहां पर काफी ज्यादा मैच खेले हैं. लेकिन हमारी टीम भी इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. क्योंकि हम भी वहां पर एक मैच खेल चुके हैं. 

विलियसन ने हालांकि यहां ये नहीं कहा कि भारत के पास एक ही मैदान पर खेलने का फायदा है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम लाहौर में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है. इससे पहले जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज में मुकाबला खेला गया था तब कीवी टीम को हार मिली थी. 

भारत कंडीशन को अच्छे से जानता है: विलियमसन

विलियमसन से जब ये पूछा गया कि क्या भारत के पास दुबई में खेलने का फायदा है? इसपर विलियमसन ने कहा कि, हां मुझे लगता है कि अगर आपने एक ही मैदान पर ज्यादा मैच खेले हैं तो आपको फायदा मिलेगा. लेकिन ये देखना होगा कि टीम इंडिया दुबई पिच का इस्तेमाल कैसे करती है. हालांकि हमारे पास भी मौका होगा. क्योंकि हमने भी उस मैदान पर मैच खेला है. लेकिन क्रिकेट में ये सब होता रहता है. 

बता दें कि विलियमसन ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. ऐसे में विलियमसन ने कहा कि, देखिए अब हमें दुबई में खेलना है तो खेलना है. ऐसे में हमारा फोकस फाइनल पर है. कंडीशन यहां अलग है. ऐसे में हमें कुछ पॉजिटिव लेकर चलना होगा. अब हमें देखना होगा कि अगले 2-3 दिनों में हम क्या करते हैं. 

दूसरे सेमीफाइनल की बात करें न्यूजीलैंड ने 6 विकेट गंवा 362 रन ठोके. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतक ठोका. जबकि अफ्रीकी टीम की तरफ से डेविड मिलर ने शतक ठोका लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने 50 रन से मुकाबला जीत लिया. 
 

साउथ अफ्रीका की हार के बाद ड्रेसिंग रूम के सन्नाटे में ये क्या हुआ ? स्टंप से डेविड मिलर को...VIDEO