आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां जश्न में डूबे हुए थे. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की आखों में आंसू नजर आने लगे तो उनके खिलाड़ी भारत को जश्न मनाता देख गमगीन थे. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने दोस्त केन विलियमसन के लिए दुख भी जताया था. इसके बाद माना जाने लगा कि 34 साल का हो चुका ये धाकड़ बल्लेबाज संन्यास ले सकता है. जिस पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ा जवाब दिया है.
केन विलियमसन के संन्यास पर टिम साउदी ने क्या कहा ?
36 साल के हो चुके न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने केन विलियमसन के संन्यास पर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
वो अभी तीनो फॉर्मेट खेल रहे हैं और उनके पास सर्दियों में काउंटी क्रिकेट का करार भी है. इससे साफ़ मालुम पड़ता है कि उनके अंदर रन बनाने की भूख अभी जिंदा है. अगले वनडे वर्ल्ड कप को आने में अभी दो साल का समय बाकी है. मेरे ख्याल से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड उनको लिमिटेड क्रिकेट खिलाकर तरोताजा रखना चाहेगा. जिससे वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए मौजूद रहे. 34 साल की उम्र में भी वो काफी युवा नजर आते हैं और उनके अंदर की भूख जिंदा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गरजा में विलियमसन का बल्ला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसे भारत के सामने एक नहीं बल्कि दो बार हार का सामना करना पड़ा. जिससे न्यूजीलैंड की टीम को खालो हाथ घर लौटना पड़ा. उनके लिए केन विलियमसन ने पांच पारियों में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. अब विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक हर हाल में खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-