44 ODI में केवल 3 चौके मारने वाला यह भारतीय खिलाड़ी करता है बड़े-बड़े छक्के उड़ाने के दावे, केएल राहुल का तगड़ा खुलासा

44 ODI में केवल 3 चौके मारने वाला यह भारतीय खिलाड़ी करता है बड़े-बड़े छक्के उड़ाने के दावे, केएल राहुल का तगड़ा खुलासा
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल के अनुसार मोहम्मद सिराज अपनी बैटिंग की डींगे हांकते हैं.

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए वनडे व टी20 में कोई सिक्स नहीं लगाया है.

मोहम्मद सिराज के नाम टेस्ट में दो सिक्स हैं.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया से जुड़ा एक तगड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि एक भारतीय बल्लेबाज है जो बड़े-बड़े छक्के उड़ाने के दावे करता है. उनके हिसाब से वह अपनी बैटिंग की सबसे ज्यादा शेखी बघारता है. इस बल्लेबाज का नाम उन्होंने मोहम्मद सिराज बताया. केएल राहुल के अनुसार, सिराज बड़े शॉट्स लगाने की अपनी काबिलियत का काफी गुणगान करते हैं. केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी. सिराज अभी भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया.

केएल राहुल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में सिराज को शेखी बघारने वाला बल्लेबाज बताया. उनका नाम लेने के बाद वह खुद भी हंसी नहीं रोक पाए.

सिराज ने भारत के लिए अभी तक 44 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 43 बार बल्लेबाजी की है. लेकिन केवल तीन बार ही उनके बल्ले से भारत के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में चौके आए हैं. वनडे में अभी तक उनके नाम एक भी सिक्स नहीं है. सिराज का इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद नौ रन है जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा दो बार ही ऐसा हुआ है जब वे पांच से ज्यादा रन किसी वनडे पारी में बना सके हैं. 

मोहम्मद सिराज के टेस्ट में कितने सिक्स हैं?

 

सिराज ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट में दो सिक्स लगाए हैं. साथ ही 14 चौके भी इस फॉर्मेट में उनके नाम हैं. वे भारत के लिए अभी तक 36 टेस्ट खेल चुके हैं और इनमें नाबाद 16 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल में सिराज ने 16 मैच में चार बार बैटिंग की है और नाबाद सात रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 46 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. इस फॉर्मेट में 14 छक्के अभी तक 77 मैच में वे लगा चुके हैं. सिराज आमतौर पर 10वें या 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हैं. 

ये भी पढ़ें