आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीतने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अब एक बड़ा फैसला किया. राहुल ने आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से मना कर दिया है. जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है. इतना ही नहीं राहुल आईपीएल के आगामी सीजन में कुछ शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं.
केएल राहुल ने कप्तानी से किया मना
दुबई के मैदान में 19 फरवरी से लेकर नौ मार्च तक टीम इंडिया के लिए पांचो मैच में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से अहम रोल निभाया. इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले बड़ी रिपोर्ट्स सामने आई कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट राहुल को कप्तान बनाना चाहता था लेकिन राहुल ने इस जिम्मेदारी के लिए मना कर दिया है.
जल्द ही पिता बनने वाले हैं राहुल
वहीं 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी आने वाले दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने के लिए वह डिलीवरी डेट के आधार पर एक या दो मैच मिस कर सकते हैं.
केएल राहुल कौन से दो मैच मिस सकते हैं ?
वहीं आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो इसका आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जबकि 25 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 24 मार्च को अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने खेलेगी और इसके बाद 30 मार्च को हैदराबाद का सामना करेगी. ऐसे में राहुल दिल्ली के लिए ये दो मैच मिस कर सकते हैं. जबकि अप्रैल माह से वह टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: