चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केएल राहुल हुए ब्रेनफेड का शिकार, विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत ने भी किया ट्रोल, सबकी छूट हंसी

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केएल राहुल हुए ब्रेनफेड का शिकार, विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत ने भी किया ट्रोल, सबकी छूट हंसी
विराट कोहली ने केएल राहुल को किया ट्रोल

Highlights:

विराट कोहली ने केएल राहुल को ट्रोल कर दिया

राहुल ब्लेजर लेने के लिए पोडियम पर पैड्स पहनकर ही चले गए

भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है और 2 दिन बीत चुके हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट से कब्जा किया और तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. मेन इन ब्लू के लिए ये टूर्नामेंट सबसे दमदार रहा क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया. जीत के बाद हर खिलाड़ी ने डांस किया और जश्न बनाया. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ डांडिया खेला. इस बीच केएल राहुल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका हर साथी क्रिकेटर ने मजाक बनाया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

विराट कोहली ने राहुल को किया ट्रोल

केएल राहुल भारत की जीत के लिए अंत तक क्रीज पर थे. वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा रन बना रहे थे. राहल ने 33 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोके और जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. मैच खत्म होने के बाद ब्लेजर और मेडल सेरेमनी हुई. तभी राहुल पैड पहनकर ही पोडियम पर चले गए. राहुल ब्रेनफेड मोमेंट का शिकार हो गए जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. राहुल इसके बाद जैसे ही खिलाड़ियों के बीच आई. सबसे पहले विराट कोहली ने उनका मजाक बनाया और हंसने लगे. इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी उन्हें पैड पहने हुए देख हंसने लगे. राहुल को इस दौरान जरा सा भी अंदाजा नहीं लगा कि वो पैड पहनकर ही ब्लेजर लेने चले गए. 

राहुल नहीं करेंगे दिल्ली की कप्तानी

 केएल राहुल ने अब एक बड़ा फैसला किया. राहुल ने आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से मना कर दिया है. जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है. इतना ही नहीं राहुल आईपीएल के आगामी सीजन में कुछ शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं. दुबई के मैदान में 19 फरवरी से लेकर नौ मार्च तक टीम इंडिया के लिए पांचो मैच में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से अहम रोल निभाया. इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले बड़ी रिपोर्ट्स सामने आई कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट राहुल को कप्तान बनाना चाहता था लेकिन राहुल ने इस जिम्मेदारी के लिए मना कर दिया है. 

वहीं 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्‍नी अथिया शेट्टी आने वाले दिनों में बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने के लिए वह डिलीवरी डेट के आधार पर एक या दो मैच मिस कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

युवराज सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली का नाम गायब, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सिर्फ 10 खिलाड़ियों को किया टैग

टीम इंडिया के दुबई में खेलने से उठने वाले विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों पर कसा तंज, ट्रॉफी जीत के बाद कहा - बहुत ट्रेवल किया और..