Champions Trophy 2025: केएल राहुल ने फाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद कही दिल में दबी बात, बोले- पिछले छह-सात सालों से...

Champions Trophy 2025: केएल राहुल ने फाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद कही दिल में दबी बात, बोले- पिछले छह-सात सालों से...
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने फाइनल में नॉटआउट 34 रन बनाए.

राहुल आखिर तक क्रीज पर टिके रहे थे.

रोहित शर्मा की सेना ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. एक साल के अंदर भारत ने दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो कप्‍तान रोहित शर्मा रहे, जिन्‍होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए. 252 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया को रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई थी. हालांकि इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते भारत ने 122 रन के स्‍कोर पर शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया.

श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर पारी को संभाला. उनके बाद अक्षर पटेल भी 29 रन बना सके. ऐसे में एक छोर को केएल राहुल ने संभाला और वह आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. वह भारत को चैंपियन बनाकर ही लौटे. भारत को चैंपियन बनाने के बाद राहुल ने दिल में दबी बात कही. आईसीसी ने उनका इमोशनल वीडियो शेयर किया है. केएल राहुल  ने उन्‍हें और टीम को कड़ी मेहनत और तग का रिजल्‍ट मिल रहा है. टीम दिन रात मेहनत कर रही है. जीत के बाद अपने इमोशन बताते हुए राहुल ने कहा- 

 

मैं बिलकुल खाली हूं.बस जीत हासिल करके खुश हूं. यह सिर्फ पिछले कुछ सालों की बात नहीं है, मुझे लगता है कि टीम के ज्‍यादातर खिलाड़ी पिछले छह-सात सालों से खेल रहे हैं और दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हमने जो त्याग किए हैं, आप जानते हैं कि आखिरकार हमें कुछ नतीजे मिल रहे हैं.

मैं वाकई में काफी खुश हूं. जो महसूस हो रहा है, उसे शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता, लेकिन हां ये हर क्रिकेटर के लिए शानदार पल है. ये वही है, जो हम बड़े टूर्नामेंट जीतने  का सपना देखते थे.यहा काफी स्‍पेशल है. हर किसी के लिए यह काफी इमोशनल पल है. वापस घर जाने और परिवार के साथ जीत का जश्‍न मनाने का इंतजार नहीं कर सकता. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टीम इंडिया जब मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी, उस समय राहुल क्रीज पर जम गए और भारत को चैंपियन बनाकर ही मैदान से बाहर आए. उन्‍होंने 33 गेंदों में नॉटआउट 34 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- 

'फन कुचलने का हुनर...', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर की बड़ी बात, Video