टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया को रविवार को कीवी टीम के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है. इससे ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने ऋषभ पंत के साथ कॉम्पिटिशन पर चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि कोच और कप्तान की यही सोच होती है कि पंत हमेशा मुझसे आगे खेलें.
राहुल ने आगे कहा कि, पंत एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और यहां हमारे बीच कॉम्पिटिशन- दबाव भी है. वो अलग तरह का क्रिकेट खेलना नहीं चाहेंगे. राहुल वनडे टीम में नंबर 5 पर खेल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी उन्होंने यही किया था जहां उन्होंने 452 रन ठोके थे. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी विकेटकीपर बैटर के तौर पर वो भारत की पहली पंसद हैं.
मेरा पंत के साथ कॉम्पिटिशन है: राहुल
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "पंत के साथ प्रतिस्पर्धा है, मैं झूठ नहीं बोलूंगा. वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं और कितनी आक्रामकता से खेल सकते हैं और कितनी जल्दी खेल को बदल सकते हैं. इसलिए टीम में हमेशा कप्तान और कोच के साथ यह कंफ्यूजन रहता है कि उन्हें उसे खेलना चाहिए या मुझे खेलना चाहिए. मेरे लिए, जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं कोशिश करता हूं और देखता हूं कि मैं सबसे अच्छा क्या कर सकता हूं. मैं ऋषभ के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. लेकिन मुझे यकीन है कि जब उन्हें मौका मिलेगा, तो वह किसी और की तरह खेलने की कोशिश नहीं करेंगे. उन्हें इस आधार पर चुना जाता है कि वह कैसे खेल सकते हैं, और यही बात मुझ पर भी लागू होती है."
बैटर ने यहां पर ये भी संकेत दिए और कहा कि पंत का एक भी मैच में खेलना बेहद मुश्किल है. केएल राहुल ने कहा कि, ग्रुप स्टेज के फाइनल मैमच और सेमीफाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का गैप है. ऐसे में भारतीय टीम पिछला प्लेइंग 11 ही खिलाएगी.
ये भी पढ़ें: