भारत को मिली बड़ी खुशखबरी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का फाइनल खेलना मुश्किल, जानिए वजह

भारत को मिली बड़ी खुशखबरी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का फाइनल खेलना मुश्किल, जानिए वजह
मैट हेनरी

Story Highlights:

मैट हेनरी सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे.

इस टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्‍यादा 10 विकेट है.

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के इरादे से 9 मार्च को दुबई के मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को और न्‍यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची थी. दोनों टीमों को टूर्नामेंट के शुरुआत से ही खिताबी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. भारत एकमात्र अजेय टीम है. जबकि न्‍यूजीलैंड को एक हार का सामना करना पड़ा. न्‍यूजीलैंड को ग्रुप स्‍टेज में भारत ने ही हराया था. एक बार फिर दोनों आमने सामने होगी और दांव पर खिताब है. इस बड़े मैच से पहले भारत को बड़ी खुशखबरी भी मिली है. 


टूर्नामेंट के एडिशन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज  का खिताबी मुकाबले में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट है.चार पारियों में उन्‍होंने 10 विकेट लिए हैं, मगर अब फाइनल में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. फाइनल से वह बाहर हो सकते हैं. लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण वह फाइनल के लिए शायद उपलब्ध ना हो.

सेमीफाइनल में हो गए थे चोटिल

हेनरी को सेमीफाइनल में हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए कैच लेते समय कंधे में चोट लग गई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में देर से दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस लौटे. वापस आने के बाद उन्हें मैदान में डाइव लगाए हुए भी देखा गया. न्‍यूजीलैंड के हेड कोच ने हेनरी की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि फाइनल से 48 घंटे पहले हेनरी की फिटनेस की स्थिति के बारे में नहीं पता.


स्टीड ने कहा- 

मुझे लगता है कि हमारे पहलू से सकारात्मक बात ये है कि वह गेंदबाजी के लिए वापस आ गए. हमने उनके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं और हम उसे इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंग, मगर यह अभी भी इस स्‍टेज पर थोड़ा अनजान है.

 हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 16.70 की औसत से दस विकेट लिए हैं. इनमें से पांच विकेट दुबई में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में लिए. स्टीड ने कहा-

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले 2 दिग्गजों ने संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंकाया, एक के बाद एक रिटायरमेंट देख किसी को नहीं हो रहा यकीन

इंग्‍लैंड के नए व्‍हाइट बॉल कप्‍तान के रूप में जॉस बटलर को रिप्‍लेस करेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? ECB डायरेक्‍टर ने दिया बड़ा बया

रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत तीन धुरंधरों को क्‍या BCCI कर देगी A+ कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर? एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप के ऐलान में देरी की वजह आई सामने