न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. कंधे की चोट की वजह से वह फाइनल से बाहर हो गए है. हेनरी को जब फाइनल से बाहर होने की खबर मिली, उनकी आंखों से आंसू निकल गए. वह चाहकर भी अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए. न्यूजीलैंड ने आखिरी समय तक मैट हेनरी के फाइनल के लिए फिट होने की उम्मीद में इंतजार किया था, मगर फाइनल से पहले वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. हेनरी ने वार्म-अप के दौरान गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें असहजता महसूस हुई. जिसका परिणाम यह हुआ है कि उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी नहीं दी गई.
इस खबर से निराश हेनरी ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय आंसू नहीं रोक पाए. उन्हें हेड कोच गैरी स्टीड सहित कोचिंग स्टाफ ने संभाला. हेनरी के बाहर होने के कारण न्यूजीलैंड को अपनी प्लेइंग इलेवन में मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा और अनुभवहीन नाथन स्मिथ को टीम में शामिल करना पड़ा.
सेमीफाइनल में लगी थी चोट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का कैच लेते समय हेनरी के कंधे में चोट लग गई. ऐसा लग रहा था कि इस दौरान उनकी पीठ में भी चोट लग गई. हेनरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 मार्च को इसी मैदान पर भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पांच विकेट भी शामिल है. उन्होंने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट लिए। पुरानी गेंद से उन्होंने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के विकेट लिए. 11 वनडे मैचों में उन्होंने 21 की औसत से 21 विकेट लिए हैं.
फाइनल में हेनरी के रिप्लेसमेंट 26 साल के नाथन स्मिथ ने सात वनडे मैच खेले हैं और 41.71 की औसत से इतने ही विकेट लिए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिरफ़ दो ओवर फेंके, जिसमें 20 रन दिए और आगा सलमान का विकेट लिया.
ये भी पढ़ें :-