मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर सवाल पूछे जाने पर सकपकाए, कहा- अगर मैं सच कहूं तो...

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर सवाल पूछे जाने पर सकपकाए, कहा- अगर मैं सच कहूं तो...
मोहम्मद रिजवान

Highlights:

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मैच बारिश ने धो दिया.

पाकिस्तान मेजबान के नाते आईसीसी इवेंट में बिना कोई मैच जीते बाहर होने वाला तीसरा देश है.

पाकिस्तान अपने ग्रुप में सबसे नीचे रह्ा क्योंकि बांग्लादेश नेट रन रेट में उससे ऊपर था

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना कोई मैच जीते ही बाहर हो गया. वह ग्रुप ए का हिस्सा था और यहां उसे न्यूजीलैंड व भारत से हार मिली. बांग्लादेश के साथ उसका आखिरी ग्रुप मैच था जो बारिश के चलते धुल गया. ऐसे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम खाली हाथ बाहर हो गई. वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही क्योंकि बांग्लादेश नेट रन रेट में उससे ऊपर था तो वह तीसरे नंबर पर रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में अभियान समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान से जब बेंच स्ट्रेंथ को लेकर सवाल किया गया तो वे सकपकाए गए. वे खुलकर कई जवाब नहीं दे सके. 

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि यह बहुत मुश्किल सवाल है. उन्होंने बताया, 'पाकिस्तान में बेंच स्ट्रेंथ... अगर मैं सच कहूं तो मुझे पाकिस्तान कप की पांच टीमों को देखने दीजिए. हम अलग-अलग चीजों सुधार चाहते हैं. अगर हम सुधार करना चाहते हैं और पाकिस्तान के लिए ऊंचे मानक तय करना चाहते हैं तब हमें जागरुकता और पेशेवर अंदाज की जरूरत है. हमने यह चैंपियंस कप में देखा था लेकिन हमें ज्यादा सुधार की जरूरत है.'

पाकिस्तान को खली फख़र और साईम की कमी


 
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साईम अयूब और फख़र जमां की चोट की सामना करना पड़ा. ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. रिजवान ने कहा कि इन दोनों के नहीं होने का असर टीम के खेल पर पड़ा. उन्होंने कहा, 'वह खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे में प्रदर्शन कर रहा था... टीम एकजुट थी और फिर अचानक से जब कोई चोटिल होता है तो टीम हिल जाती है. एक कप्तान के तौर पर आप इस बारे में सोच सकते हैं. एक तरफ आप यह कह सकते हैं कि टीम हिली हुई लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. हां, फख़र जमां और साईम अयूब चोटिल थे लेकिन हम इस अनुभव से भी सीखेंगे.'

पाकिस्तान मेजबान के नाते आईसीसी इवेंट में बिना कोई मैच जीते बाहर होने वाला तीसरा देश है. उससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या इसी तरह से बाहर हुई थी.