बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत के बाद मोहम्‍मद शमी से फिर पूछा गया दिल छलनी कर देने वाला सवाल, भारतीय स्‍टार के कुरेदे गए चार साल पुराने जख्‍म

बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत के बाद मोहम्‍मद शमी से फिर पूछा गया दिल छलनी कर देने वाला सवाल, भारतीय स्‍टार के कुरेदे गए चार साल पुराने जख्‍म
रोहित शर्मा के साथ विकेट का जश्‍न मनाते मोहम्‍मद शमी

Highlights:

बांग्‍लादेश के खिलाफ मोहम्‍मद शमी ने पांच विकेट लिए.

दुबई में शमी ने गेंद से कोहराम मचाया.

दुबई से शमी की कड़वी यादें भी जुड़ी हैं.

मोहम्‍मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के पहले मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए और भारत की छह विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया. 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद ये शमी का आईसीसी इवेंट में पहला मैच था. दरअसल चोट के कारण वह वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर थे. करीब 14 महीने मैदान से दूर रहने के बाद उन्‍होंने बीते दिनों इंग्‍लैंड के खिलाफ व्‍हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया में वापसी  की और अब आईसीसी इवेंट में कमाल कर दिया. बांग्‍लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद शमी से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दिल छलनी कर देने वाला सवाल पूछा गया. उनके चार साल पुराने जख्‍मों को कुरेदा गया, जिसका जवाब भारतीय स्‍टार ने बहुत ही समझदारी से दिया. 

शमी ने दुबई में पांच विकेट लिए. दुबई में ही करीब चार पहले उनके प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी. उन पर निशाना साधा गया था. 2021 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से मिली हार के बाद उनके बारे में अपशब्‍द कहे गए थे. जिसके बाद विराट कोहली को उनके सपोर्ट में उतरना पड़ा और कोहली ने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि- 

किसी पर उसके धर्म के आधार पर हमला करना सबसे दयनीय बात है जो एक इंसान कर सकता है. 

शमी के कुरेदे जख्‍म

बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत के बाद शमी से पूछा गया कि चार साल पहले दुबई उन पर इतना मेहरबान नहीं था. उनकी काफी आलोचना हुई थी. कप्‍तान को आकर बचाव करना पड़ा था. उन दौर से अब पांच विकेट को वह कैसे देखते हैं. इस सवाल को सुनकर भारतीय स्‍टार मुस्‍कुराने लगे और कहा- 

इसके बारे में इतना सोचना नहीं है. आजकल की सोशल मीडिया ऐसी हो गई है कि आप कुछ अनवांटेड चीजें भी बना लेते हैं. मेरे हिसाब से इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. वह अतीत की बात है. खराब प्रदर्शन को लोग जरूर गिनाएंगे.आपके दिमाग में जरूर चुभाएंगे, मगर मुझे लगता है कि बतौर क्रिकेटर और खिलाड़ी आपको ज्यादा पीछे जाने  की जरूरत नहीं है. आज में जीने की जरूरत है और अगले प्‍लान की जरूरत है. 

2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत को पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें शमी खाली हाथ रहे थे. इसके बाद  दुबई में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी वह खाली हाथ रहे. उन्‍हें अफगानिस्‍तान और स्‍कॉटलैंड के खिलाफ ही सफलता मिली थी. दोनों के खिलाफ उन्‍होंने तीन- तीन  विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: सौरव गांगुली को लेकर आई बुरी खबर, पूर्व कप्‍तान की कार का हुआ एक्‍सीडेंट, अचानक सामने आ गया था ट्रक

'मुझे समझ नहीं आता कि...', टीम इंडिया की बांग्‍लादेश पर शानदार जीत के बावजूद क्‍यों भड़का भारतीय दिग्‍गज?

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...