आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज शमी ने बेहतरीन तेज गेंदबाजी से तीन विकेट अपने नाम किए. लेकिन हंगामा तब खड़ा हुआ, जब शमी बाउंड्री लाइन पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए. शमी की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो रमजान के दिनों में रोजा नहीं रखने पर शमी को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने विवादित बयान देते हुए मुजरिम तक कह दिया. हालांकि लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी और कहा कि शमी देश के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं.
मौलाना ने शमी पर लगाया आरोप
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा,
अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है.रोजा नहीं रखकर मोहम्मद शमी ने भी गुनाह किया है. शरीयत के नियम कायदे में ये मुजरिम हैं और उनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं एक नसीहत देता हूं कि अल्लाह ने जो बंदे को जिम्मेदारी दी है, उनको इसका पालन करना चाहिए.
शमी देश के लिए बेस्ट देना चाहते हैं
दरअसल, इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है और सभी मुस्लिम इसमें रोजा रखते हैं. लेकिन शमी ने मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए थकान होने पर एनर्जी ड्रिंक पी तो बवाल खड़ा हो गया है. एक तेज गेंदबाज को लंबे-लंबे स्पेल फेंकने के लिए बहुत अधिक एनर्जी की जरूरत होती है और वो देश के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं.
शमी की एक से अधिक साल बाद वापसी
शमी की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह एंकल इंजरी के चलते एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वापसी की थी. शमी अब चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट झटक लिए हैं. अब शमी नौ मार्च को टीम इंडिया के लिए दुबई के मैदान में फाइनल खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-