टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में हैं. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का अहम सदस्य घर लौट गया है. दिग्गज के दिग्गज लौटने की बड़ी वजह सामने आई है.टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल घर लौट गए हैं. वह कब वापस आएंगे, इसे लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्केल सोमवार को दुबई से घर लौट गए. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार मॉर्केल के पिता का निधन हो गया है, जिस वजह से वह तुरंत घर लौट गए.
टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को मेजबान देश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होगी. भारतीय टीम इसके अगले दिन दुबई में अपना अभियान शुरू करेगी. दुबई में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के दौरान शोक में डूबी हुई है. मॉर्केल रविवार को आईसीसी एकेडमी में टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में नजर आए थे, लेकिन ट्रेनिंग सेशन के दूसरे दिन उन्हें नहीं देखा गया. कथित तौर पर वह सोमवार को दुबई से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए.
टीम इंडिया पर दबाव
मॉर्केल की गैरमौजूदगी से भारतीय कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों पर गेंदबाजों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करने का दबाव बढ़ेगा, क्योंकि टीम पहले से ही चोटिल जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी पर निर्भर करेगा, जिन्होंने बीते दिनों इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय बाद चोट से वापसी की थी.
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में आईसीसी एकेडमी में दो दिन के अभ्यास के बाद भारतीय टीम मंगलवार को आराम करेगी. रोहित एंड कंपनी अब बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ओपनिंग मैच से पहले बुधवार को अभ्यास करेगी. टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-