बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने टॉस के वक्त रोहित शर्मा को याद दिलाई 3 साल पुरानी कड़वी बात, कहा- तब हमने...

बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने टॉस के वक्त रोहित शर्मा को याद दिलाई 3 साल पुरानी कड़वी बात, कहा- तब हमने...
रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

नजमुल हुसैन शांतो ने रोहित शर्मा को तीन साल पुरानी हार की याद दिलाई.

साल 2022 में बांग्‍लादेश ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.

भारत और बांग्‍लादेश ने एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया. दुबई में दोनों टीमें आमने सामने हैं और इस मुकाबले में बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टॉस के वक्‍त बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को तीन साल पुरानी कड़वी बात याद दिला दी. टॉस के बाद शांतो से भारत के खिलाफ बांग्‍लादेशी टीम के रिकॉर्ड की बात की,  जिसके जवाब में उन्‍होंने साल 2022 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में  मिली जीत को हाइलाइट कर दिया . शांतो  ने कहा कि उनकी टीम कॉन्फिडेंस में हैं. 


भारत और बांग्‍लादेश की टीम वनडे  में पिछली बाद साल 2022 में आमने सामने हुई थी, जहां बांग्‍लादेश ने दो मैचों की सीरीज अपने नाम की थी. शांतो ने कहा कि पिछले बार हमने जीत दर्ज की  थी. दिसंबर 2022 में दोनों टीमों के  बीच वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का पहला मैच बांग्‍लादेश ने एक विकेट  और दूसरा मैच पांच रन से जीता था. उस शांतो का कहना है कि  उस जीत से टीम  का हौंसला भी बढ़ा. 

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बैटिंग चुनी. पहले बैटिंग के फैसले पर शांतो ने कहा- 

हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है, इसलिए हम रन बनाना चाहेंगे. हमने आज अच्छा क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हमारे पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं. शांतो ने बताया कि तंजीम हसन साकिब को नाहिद राणा से ऊपर तवज्‍जों दी गई है.

भारत की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शांतो  (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें: 

IND vs BAN : रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अर्शदीप को किया बाहर, नया नवेला खिलाड़ी प्लेइंग XI में शामिल, जानिए दोनों टीमों में किसे मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले मोहम्‍मद शमी का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल करियर खत्‍म होने को लेकर दिल में दबा दर्द आया बाहर

Champions Trophy 2025: न्‍यूजीलैंड के हाथों पाकिस्‍तान की बुरी तरह से हार के बाद क्‍यों खुश हो रहे हैं शोएब अख्‍तर?