भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शांतो का छलका दर्द, दुखी मन से कहा- मुझे नहीं लगता कि मेरी टीम में...

भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शांतो का छलका दर्द, दुखी मन से कहा- मुझे नहीं लगता कि मेरी टीम में...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

नजमुल हुसैन शांतो ने बड़ा बयान दिया है

शांतो ने कहा कि हमारी टीम को एक्स्ट्रा स्पिनर की जरूरत नहीं थी

सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल के शतक और मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत भारत ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. यह मैच काफी उथल-पुथल भरा रहा, जिसमें कैच छूटे और मौके चूके. भारत को केवल 229 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन दूसरी पारी में पिच काफी धीमी और चिपचिपी हो गई, जिससे भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्पीड पकड़ने में मुश्किल हुई. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 228 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवरों में ही 21 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली.

शांतो का छलका दर्द

मैच के बाद शांतो से जब पूछा गया कि क्या आपकी टीम को एक एक्स्ट्रा स्पिनर की जरूरत थी. इसपर उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमें इसकी जरूरत थी. अगर हमें नई गेंद से विकेट मिलते तो स्थिति अलग हो सकती थी. हमने हाल ही में पाकिस्तान के साथ वहां खेला है और मुझे यकीन है कि खिलाड़ी रावलपिंडी की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लेंगे.

शांतो ने आगे कहा कि, अगर हमने टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई थी तो शुरुआत में विकेट लेते तो रिजल्ट कुछ और होता. जिससे मैच में काफी फर्क पड़ सकता था.मुझे लगता है कि पहले पॉवरप्ले में जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है. निचले क्रम के लिए इससे उबरना बहुत मुश्किल था. ह्रदय और जाकिर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी.

भारत का पाकिस्तान से होगा कड़ा मुकाबला 

वहीं बांग्लादेश के सामने मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे बांग्लादेश की टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी और वह पहले खेलते हुए 228 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली और आसानी से मैच जिता दिया.अब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में 23 फरवरी को पाकिस्तना का सामना करने दुबई के मैदान में उतरेगी. जबकि पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें: 

भारत-पाकिस्तान के बीच अब होगा महामुकाबला, जानिए ODI में किसका पलड़ा भारी और चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का है दबदबा ?

शुभमन गिल का विस्फोटक खुलासा, जब कोहली खेल रहे थे तो गंभीर के मैनेजमेंट ने क्या भेजा था मैसेज? कहा - हमसे बोला गया कि...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले ही कर दी थी शुभमन गिल के शतक की भविष्यवाणी! भारतीय कप्तान ने कहा था कि...