जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री
ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर.

न्‍यूजीलैंड का जोरदार झटका.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. पीठ की चोट के चलते वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. उनके बाहर होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. साथ ही उनके फैंस को भी निराशा मिली है. बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है, मगर अब झटका न्‍यूजीलैंड को लगा है.

न्‍यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से एक सप्‍ताह पहले तगड़ा झटका लगा है. स्‍टार तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. दरअसल न्‍यूजीलैंड की टीम इस वक्‍त साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है और बुधवार को कराची में टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान सीयर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनका स्‍कैन हुआ, जिसमें मामूली खिंचाव का सामने आया है. उन्‍हें कम से कम दो सप्ताह के रिहैब की आवश्यकता होगी. 

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी की ऑफिशियल टीम में अब सीयर्स के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर ओटागो वोल्ट्स के गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया जाएगा, जो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए पहले से ही टीम में शामिल हैं. न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि सीयर्स के बाहर होने की खबर काफी निराशाजनक है. उन्‍होंने कहा-

हम सभी बेन सीयर्स के लिए बहुत दुखी हैं. किसी बड़े इवेंट से बाहर होना हमेशा कठिन होता है और सीयर्स के मामले में यह और भी कठिन है, क्योंकि यह उनका पहला बड़ा ICC इवेंट होता. उनके फिर से खेलने के लिए फिट होने की समय-सीमा का मतलब था कि वह शायद ग्रुप स्टेज के अधिकांश भाग से चूक जाए और टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है और इसे देखते हुए हमें लगा कि एक ऐसे खिलाड़ी को लाना सही होगा जो पूरी तरह से फिट हो और खेलने के लिए तैयार हो. सीयर्स बहुत क्षमता वाले खिलाड़ी हैं और कम रिहैब की समय-सीमा को देखते हुए हमें यकीन है कि वह न्यूजीलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए फिट और खेलने के लिए तैयार होंगे.


स्टीड ने कहा कि डफी टीम में एक मजबूत रिप्‍लेसमेंट थे. उन्‍होंने कहा- 

जैकब डफी ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में घरेलू सीरीज में अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह इंटरनेशनल लेवल पर सक्षम से भी अधिक है. वह वनडे ट्राई-सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा रहे हैं, इसलिए वह पूरी तरह से आदी हो चुके हैं और उन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है और वह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


न्‍यूजीलैंड की टीम 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच से ही अपने अभियान का आगाज करेगी.

ये भी पढ़ें: -

IPL 2025 सीजन से पहले फैंस को तगड़ा झटका! फ्री में नहीं देख सकेंगे एक भी मैच, जियो-स्टार मर्जर से चुकाने होंगे इतने रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की NCA से पहली तस्वीर आई सामने, रिकवरी के लिए इस तरह कर रहे हैं मेहनत

विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने बोला हमला, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीखो