चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...

 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...
Rohit Sharma and Mitchell Santner in frame

Story Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल.

कीवी ओपनर ने पिछली हार से सीख लेने की बात कही.

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम 9 मार्च रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने होगी. इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. भारत के हाथों ग्रुप स्‍टेज में हार झेल चुकी न्यूजीलैंड टीम के ओपनर विल यंग को उम्मीद है कि उनकी टीम फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठा सकेगी . यंग ने डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी है. 

उन्होंने आईसीसी से कहा-

हमने ग्रुप स्‍टेज की हार से काफी कुछ सीख ली हैं. खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने, लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा. उनके खेलने के अंदाज को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा. 

32 साल के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं और मैच के दिन जो टीम अच्छा खेल जायेगी, वही जीतेगी. उन्‍होंने कहा- 

हाल में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं, जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखती.

यंग ने आगे कहा- 

हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे.

न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले नैरोबी में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.यंग ने कहा- 

मोहम्‍मद आमिर क्‍या अगले साल खेलेंगे IPL? पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने ठोका भारतीय लीग के लिए एलिजिबल होने का दावा

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्‍टार गेंदबाज की फिटनेस पर आई टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट!