वर्ल्ड कप विजेता स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें स्पिनर के खिलाफ खुलकर खेलना होगा. दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष करते दिखे. कोहली 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में भारत ने 229 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया. विराट कोहली ने स्पिनर्स की 10 गेंदें डॉट खेलीं. कोहली इस दौरान स्ट्राइक रोटेट करते समय भी संघर्ष करते दिखे. उनके साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर शुभमन गिल थे.
विराट को खुलकर खेलना होगा
इस बीच विराट कोहली स्पिनर्स का कैसे समना करें इसको लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, मुझे लगता है कि धीमे गेंदबाज और लेग स्पिनर्स के खिलाफ विराट सही तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें डॉट गेंदों को सिंगल में कंवर्ट करने के बारे में सोचना होगा. मुझे लगता है कि जब आपकी फॉर्म आपके साथ नहीं रहती तब आप ज्यादा समय लेते हो. विराट कोहली के साथ फिलहाल यही हो रहा है. क्रिकेट आपको अक्सर ये दिखाता है कि आप कितने बड़े ही क्यों न हों. क्रिकेट हमेशा आपका कद दिखाएगा. आप चाहे जो भी हों, आपको हमेशा खुद को साबित करना होगा.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि कोहली को खुद को अपना समर्थन करना होगा. उनके पास किसी को भी कुछ साबित नहीं करना है. वो चैंपियन खिलाड़ी हैं. अगर वो आज रिटायर होते हैं वो लेजेंड कहलाएंगे. उन्हें बस अपना गेम एंजॉय करना होगा. उन्हें आजादी से खेलना होगा.
बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में 184 रन ठोके. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ और रणजी में भी वो फ्लॉप रहे. इंग्लैंड सीरीज के दौरान आदिल रशीद ने विराट कोहली की पोल खोलकर रख दी. बता दें कि विराट कोहली को अब पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खुद को साबित करना होगा. विराट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें :-